तीन दुकानों में ऐसी आग लगी कि शटर तोड़कर बुझानी पड़ी

दुर्ग। जिले से इस समय बड़ी खबर मिली है। शहर के राजलक्ष्मी गारमेंट्स के तीन दुकानों में आज भीषण आग लग गई। दुकान में रखे सामान के जलने से काफी नुकसान हुआ है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया हैै। आग कैसे लगी, इसकी जांच में पुलिस लगी है। घटना जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र की है। 


जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 4 बजे राज लक्ष्मी गारमेंटस के तीन दुकानों में आग लग गई। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के बाद थाना जेवरा सिरसा द्वारा तत्काल अग्निशमन दल को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत से अग्निशमन कर्मी द्वारा दुकान में लगे शटर को तोड़ा गया और दो गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आग किस वजह से लगा है इसके कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। (TNS)

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *