रायपुर। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद अब बांध भी भरने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 9 दिन की बारिश में प्रदेश के सभी प्रमुख बांधों का जलस्तर 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं गंगरेल बांध में जलस्तर 9 फीसदी बढ़ा है। नौ दिन पहले 3 सितंबर को गंगरेल में केवल 39.6 फीसदी पानी था, जबकि 11 सितंबर को जलस्तर बढ़कर 48.3 फीसदी हो गया है। हालांकि 2020 में 11 सितंबर तक गंगरेल 96 फीसदी तक भर चुका था।बताया जाता है कि प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में 3 सितंबर तक जल संकट के हालात पैदा हो गए थे। 19 अगस्त से 3 सितंबर तक गंगरेल बांध का जलस्तर केवल 0.6 फीसदी ही बढ़ा था। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कैचमेंट एरिया में कम बारिश की वजह से ऐसी स्थिति बनी। प्रदेश के 46 बांधों में फिलहाल 65 फीसदी पानी है जबकि 3 सितंबर की स्थिति में 62.4 फीसदी पानी था। (TNS)इन बांधों में बढ़ा पानी का स्तर (फीसदी में)बड़े बांध 3 सितंबर 11 सितंबरगंगरेल 39.6 48.3 तांदुला 21.9 28.2 दुधवा 28.9 35.4 सिकासार 71.5 80
रायपुर। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद अब बांध भी भरने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 9 दिन की बारिश में प्रदेश के सभी प्रमुख बांधों का जलस्तर 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं गंगरेल बांध में जलस्तर 9 फीसदी बढ़ा है। नौ दिन पहले 3 सितंबर को गंगरेल में केवल 39.6 फीसदी पानी था, जबकि 11 सितंबर को जलस्तर बढ़कर 48.3 फीसदी हो गया है। हालांकि 2020 में 11 सितंबर तक गंगरेल 96 फीसदी तक भर चुका था।
बताया जाता है कि प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में 3 सितंबर तक जल संकट के हालात पैदा हो गए थे। 19 अगस्त से 3 सितंबर तक गंगरेल बांध का जलस्तर केवल 0.6 फीसदी ही बढ़ा था। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कैचमेंट एरिया में कम बारिश की वजह से ऐसी स्थिति बनी। प्रदेश के 46 बांधों में फिलहाल 65 फीसदी पानी है जबकि 3 सितंबर की स्थिति में 62.4 फीसदी पानी था। (TNS)
इन बांधों में बढ़ा पानी का स्तर (फीसदी में)
बड़े बांध 3 सितंबर 11 सितंबर
गंगरेल 39.6 48.3
तांदुला 21.9 28.2
दुधवा 28.9 35.4
सिकासार 71.5 80
Your email address will not be published. Required fields are marked *