रायपुर। धर्मांतरण के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस बीच, आज प्रदेशभर में भाजपा ने प्रदर्शन किया। इस साथ ही रायपुर में शांति मार्च भी निकाली गई। यह शांति मार्च एकात्म परिसर से राज्यपाल निवास तक निकाली गई। रायपुर में तेज बारिश के बीच भी भाजपाईयों की मार्च नहीं रुकी। कई नेता छाते के साथ तो कोई बिना छाते के ही आगे बढ़े। शांति मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रायपुर सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है। राजभवन पहुंचकर सभी बड़े नेता राज्यपाल से मुलाक़ात कर धर्मांतरण के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे और कार्यवाही की मांग करेंगे। धर्मांतरण के मामले में भाजपा का आगे आक्रामक रूप देखने को मिल सकता है।बता दें कि एक दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कमजोर हो रही है इसलिए धर्म विशेष का समर्थन हासिल करने सरकार के संरक्षण में व्यापक धर्मांतरण चल रहा है। लेकिन भाजपा सनातन धर्म,धर्म ग्रंथों का अपमान किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। (TNS)
रायपुर। धर्मांतरण के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस बीच, आज प्रदेशभर में भाजपा ने प्रदर्शन किया। इस साथ ही रायपुर में शांति मार्च भी निकाली गई। यह शांति मार्च एकात्म परिसर से राज्यपाल निवास तक निकाली गई। रायपुर में तेज बारिश के बीच भी भाजपाईयों की मार्च नहीं रुकी। कई नेता छाते के साथ तो कोई बिना छाते के ही आगे बढ़े। शांति मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रायपुर सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है।
राजभवन पहुंचकर सभी बड़े नेता राज्यपाल से मुलाक़ात कर धर्मांतरण के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे और कार्यवाही की मांग करेंगे। धर्मांतरण के मामले में भाजपा का आगे आक्रामक रूप देखने को मिल सकता है।
बता दें कि एक दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कमजोर हो रही है इसलिए धर्म विशेष का समर्थन हासिल करने सरकार के संरक्षण में व्यापक धर्मांतरण चल रहा है। लेकिन भाजपा सनातन धर्म,धर्म ग्रंथों का अपमान किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। (TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *