आज से 10 दिन गणेशोत्सव की धूम, घर व पंडाल में विराजेंगे विनाशक, इस मंत्र का करें जाप

रायपुर। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ आज से गणेशमहोत्सव शुरू हो रहा है। आज से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। संक्रमण कमहोने की वजह से इस बार घर के अलावा पंडालों में भी भगवान गणेश की स्थापना कर सकेंगे।साथ ही ईको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणपति बप्पा की मूर्तियों को घरों में स्थापित कियाजाएगा। वहीं गणेश चतुर्थी पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को ज्ञान और सौभाग्य का देवता माना जाता है और किसी भी शुभ घटना से पहले, उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा की जाती है। भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने के लिए, यह अनुशंसा की जाती है कि उनके भक्तों को "गणपति बप्पा मोरया" का जाप करना चाहिए। इसके अलावा, लोग भगवान गणेश के सम्मान में उपवास भी रखते हैं और अपने जीवन से अंधकार को दूर करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए अपने घरों में एक दीया जलाते हैं। (TNS)

 

स्थापना मुहूर्त

सिंह लग्न सुबह 6.20 बजे तक

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *