खेल डेस्क। टी-20 विश्व कप के लिए बुधवार देर रातभारतीय टीम घोषित कर दी गई। पांच साल के बाद हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार 7 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में कुल 15 खिलाडी शामिल होंगे।टीम की चयन समिति ने नयी टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का संतुलन बनाने का प्रयास किया है। नयी टीम में जहाँ 7 नए खिलाड़ी हैं, वहीँ अनुभवी खिलाड़ियों की संख्या 8 है। जानें 7 नए खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे।केएल राहुलदाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से अब तक उन्होंने 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 39 से ज्यादा के औसत से 2 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ कुल 1557 रन बनाए हैं।रिषभ पंतविकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से अब तक उन्होंने 21 से ज्यादा के औसत से 2 अर्धशतकों के साथ कुल 512 रन बनाए हैं।सूर्यकुमार यादवदमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पहली बार टी20 विश्व कप खेलेंगे। यहां तक कि जब आखिरी बार टी20 विश्व कप खेला गया था तो इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कोई इनको नाम को जानता होगा। इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 4 मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं।अक्षर पटेलटी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में अक्षर पटेल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2016 से पहले डेब्यू किया था और वे 2015 से अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं, जिनमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं।वरुण चक्रवर्तीमिस्ट्री स्पिनर कहे जा रहे वरुण चक्रवर्ती ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, पिछले साल भी उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका था, लेकिन फिटनेस के कारण उनको बाहर होना पड़ा था। वे अब तक तीन मैचों में 2 विकेट चटका पाए हैं।इशान किशनबैकअप विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को टीम में जगह मिली है। उनको अभी तक सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और फिर चोटिल हो गए थे।राहुल चाहुरटी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में 5 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुके स्पिनर राहुल चाहर को भी मौका मिला है, जिन्होंने 7 विकेट इस प्रारूप में चटकाए हैं। वे वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।(TNS)
खेल डेस्क। टी-20 विश्व कप के लिए बुधवार देर रातभारतीय टीम घोषित कर दी गई। पांच साल के बाद हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार 7 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में कुल 15 खिलाडी शामिल होंगे।
टीम की चयन समिति ने नयी टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का संतुलन बनाने का प्रयास किया है। नयी टीम में जहाँ 7 नए खिलाड़ी हैं, वहीँ अनुभवी खिलाड़ियों की संख्या 8 है। जानें 7 नए खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे।
केएल राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से अब तक उन्होंने 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 39 से ज्यादा के औसत से 2 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ कुल 1557 रन बनाए हैं।
रिषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से अब तक उन्होंने 21 से ज्यादा के औसत से 2 अर्धशतकों के साथ कुल 512 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव
दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पहली बार टी20 विश्व कप खेलेंगे। यहां तक कि जब आखिरी बार टी20 विश्व कप खेला गया था तो इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कोई इनको नाम को जानता होगा। इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 4 मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
अक्षर पटेल
टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में अक्षर पटेल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2016 से पहले डेब्यू किया था और वे 2015 से अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं, जिनमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं।
वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर कहे जा रहे वरुण चक्रवर्ती ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, पिछले साल भी उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका था, लेकिन फिटनेस के कारण उनको बाहर होना पड़ा था। वे अब तक तीन मैचों में 2 विकेट चटका पाए हैं।
इशान किशन
बैकअप विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को टीम में जगह मिली है। उनको अभी तक सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और फिर चोटिल हो गए थे।
राहुल चाहुर
टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में 5 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुके स्पिनर राहुल चाहर को भी मौका मिला है, जिन्होंने 7 विकेट इस प्रारूप में चटकाए हैं। वे वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।(TNS)
Your email address will not be published. Required fields are marked *