सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल को जेल, ब्राह्मणों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी...........

अतुल शर्मा  रायपुर ,ब्राह्मणों को लेकर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी सीएम भूपेशबघेल के पिता नंदकुमार बघेल को भारी पड़ गई। रायपुर के डीडी नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद सीएम के पिता को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डीडी नगर थाने की पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से लेकर आई थी और कोर्ट में पेश किया था। हालांकि नंदकुमार बघेल जमानत ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश में थे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे, क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें। इसके बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश था। रायपुर के डीडीनगर थाने में केस दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद डीडीनगर थाने की पुलिस नंदकुमार बघेल को लेने उत्तर प्रदेश पहुंची और वहां से उन्हें लाकर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह संभवत: देश का पहला मामला है, जब किसी सीएम के पिता को जेल हुई है। 

सीएम भूपेश ने कहा था कानून से ऊपर कोई नहीं

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के पिछले दिनों उन्होंने एक वर्ग विशेष के विरुद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दु:ख हुआ है। इसके बाद आज सीएम भूपेश ने साफ कह दिया है कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है, फिर चाहे उनके पिता ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए कार्यवाही नहीं होगी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। भूपेश ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *