अतुल शर्मादुर्ग/ दिनांक 07/07/2021 को देर रात पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को सूचना मिली कि सिरसा खुर्द रोड में एक युवक की बॉडी पड़ी है,सुचना पर पुलिस तत्काल मौके पे पहुची और जाँच में पता चला की ग्राम कोपरा जिला गरियाबंद से सुनील यादव की बारात ग्राम सिरसा खुर्द बाजार पारा पाई मोहल्ला चौकी जेवरा सिरसा नंद कुमार यादव के घर आये बारात परघानी ( स्वागत ) के समय बाराती और घराती के बीच नाचने की बात पर विवाद हुआ था उसी रंजिश पर रात्रि करीबन 11:30 बजे बिदाई के समय बाराती बस के पास कुछ युवक नाचने की मामूली विवाद को लेकर वर पक्ष के साथ मारपीट कर बस के कांच तोड़ दिये उसी में से कुछ युवको के द्वारा बरातीयो से मारपीट किये जिसमे संजय यादव उम्र 19 वर्ष ने धारदार हथियार से बराती हेमचंद यादव के सीने में 3-4 बार प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिस पर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव तत्काल सूचना संकलन कर एक मुख्य आरोपी सहित 07 अन्य आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव , सहा.उनि . रामचंद्र कंवर , प्र.आर. आनंद तिवारी क . – 448 , आरक्षक संतोष सोनी क . – 1475 . जितेन्द्र सिंह क . – 134 . अनुज राय क . – 81 , केशव साहू क . – 957 , हरख राम साहू क . 1028. आर . जावेद खान , चित्रसेन साहू , फारूख खान , धीरेन्द्र यादव , प्रदीप ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
दुर्ग/ दिनांक 07/07/2021 को देर रात पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को सूचना मिली कि सिरसा खुर्द रोड में एक युवक की बॉडी पड़ी है,सुचना पर पुलिस तत्काल मौके पे पहुची और जाँच में पता चला की ग्राम कोपरा जिला गरियाबंद से सुनील यादव की बारात ग्राम सिरसा खुर्द बाजार पारा पाई मोहल्ला चौकी जेवरा सिरसा नंद कुमार यादव के घर आये बारात परघानी ( स्वागत ) के समय बाराती और घराती के बीच नाचने की बात पर विवाद हुआ था उसी रंजिश पर रात्रि करीबन 11:30 बजे बिदाई के समय बाराती बस के पास कुछ युवक नाचने की मामूली विवाद को लेकर वर पक्ष के साथ मारपीट कर बस के कांच तोड़ दिये उसी में से कुछ युवको के द्वारा बरातीयो से मारपीट किये जिसमे संजय यादव उम्र 19 वर्ष ने धारदार हथियार से बराती हेमचंद यादव के सीने में 3-4 बार प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिस पर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव तत्काल सूचना संकलन कर एक मुख्य आरोपी सहित 07 अन्य आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव , सहा.उनि . रामचंद्र कंवर , प्र.आर. आनंद तिवारी क . – 448 , आरक्षक संतोष सोनी क . – 1475 . जितेन्द्र सिंह क . – 134 . अनुज राय क . – 81 , केशव साहू क . – 957 , हरख राम साहू क . 1028. आर . जावेद खान , चित्रसेन साहू , फारूख खान , धीरेन्द्र यादव , प्रदीप ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *