राष्ट्रीय सचिव मो शाहीद पर पैसे लेकर नौकरी लगाने का आरोप, पुलिस कर रही जाच

अतुल शर्मा




 दुर्ग जिले में लगातार नौकरी लगाने के नाम पर आए दिन एक न एक मामला सामने आता है। ऐसे मामलो मे पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करती है। इस बार  कांग्रेस के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के आरोप लगा है। खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के अनुसार आवेदन देकर युवकों ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।  खुर्सीपार पुलिस विवेचना में जुट गई है।


भिलाई। पुलिस के अनुसार  युवकों ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद व उनके  साथी जुल्फिकार के खिलाफ एक  लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत मे 5 लाख  35  हज़ार रुपए नगद  नौकरी लगाने के नाम पर देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सन 2016 में सीजी व्यापम द्वारा छात्रावास आरक्षक( हॉस्टल वार्डन) नौकरी लगाने के नाम पर पैसा मांगा गया था। लेकिन अब तक न नौकरी लगी ना ही पैसा मिला। जब पैसा मांगने की बारी आती है। तब मोहम्मद शाहिद कुछ ना कुछ कारण बताकर घुमा ता है। वह पिछले 4 सालों से पैसा मांग रहा  है। इससे मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से परेशानी है। युवक ने आज द काशी को बयान दिया कि अब पैसा नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगा। आज अश्विन कुमार कौशल,भूपेन्द्र कुमार देवांगन ने गृह मंत्री और पुलिस प्रशासन से गुहार लगा कर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।

वही इस मामले में आरोप लगने के बाद मो शहीद का कहना है, की यह राजनीतिक साजिश है। मै अभी भिलाई से बाहर हूं। आकर इस मामले में अपना पक्ष रखूंगा। पानी बाटने से लोग परेशान है।


वर्जन

पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है। जांच उपरांत अपराध दर्ज किया जाएगा। अभी बयान ले रहे है। 

डीके शर्मा

थानाप्रभारी

खुर्सीपार

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *