विधायक अरुण वोरा ने किया लोकार्पण, पटेल समाज को मिला अपना सामुदायिक भवन

अतुल शर्मा

दुर्ग । शहर विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव,जिलाध्यक्ष गया पटेल,पार्षद सत्यवती पटेल एवं समाज के लोगो के बीच किया गया विधायक निधि से गया नगर में पटेल समाज भवन लागत 10 लाख से निर्माण भवन का फीता काटकर किया गैस शुभारंभ।

कार्यक्रम के दौरान,पार्षद बृजलाल पटेल, एल्डरमेन राजेश शर्मा,सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी,मोहन पटेल,पूर्व पार्षद विजयंत पटेल,बजरंग पटेल,पूर्व पार्षद अरुण यादव,लक्ष्मीनारायण पटेल,सरिता पटेल,सावित्री पटेल,आरती पटेल,पूर्णिमा पटेल,भानु पटेल के अलावा भरत पटेल एवं अन्य मौजूद थे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *