बस में रंगरेलियां मनाते पकड़ाया जोड़ा.... कपड़े पहनने तक की नहीं दी मोहलत.... गालियां देते हुए युवती को थाने ले आई पुलिस....

अतुल शर्मा


भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा में ख़ाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक बस में दो युवकों के साथ पुलिस ने एक युवती को रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा था लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जो व्यवहार किया वो हैरान कर देने वाला है। पहले तो पुलिसकर्मी ने युवती और युवती के साथ गाली गलौच की और फिर युवती को अर्धनग्न हालत में ही डायल 100 में बैठाकर पुलिस थाने ले आया। 

इस पूरी घटना का वीडियो बस मालिक ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी ही युवती को थाने में हैवानियत करने की बात कहता रहा और दूसरे वीडियो बनाते रहे। बेशर्मी की हद पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गंदी बातें करते रहे। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।  युवती पुलिस के सामने हाथ जोड़ती रही, दया की भीख मांगती रही लेकिन पुलिस ने कोई रहम नहीं किया। उसे कपड़े पहनने तक का भी मौका नहीं दिया गया। रात 1 बजे संदिग्ध हालात में एक युवक-युवती पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। फिर क्या, पुलिस भी गंदी हरकत पर उतारू हो गई। इस युवती को बस में संदिग्ध हालात पर पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने रातों रात 151 की कार्रवाई करते हुए युवती को परिजनों को सौंप दिया। बिना महिला पुलिस के युवती को पकड़ा जाना और फिर अर्धनग्न हालत में ही उसे थाने लाना पुलिस की अमानवीयता को दर्शा रहा था। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों के होश उड़ गए और एसपी राकेश कुमार ने तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए। मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। शाहपुर बस स्टैंड में मंगलवार की रात एक खड़ी लग्जरी बस में एक युवती दो युवकों के साथ संदिग्ध हालत में मौजूद थी। इस बात की जानकारी जैसे ही बस मालिक को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बस मालिक की सूचना पर तुरंत डायल 100 मौके पर पहुंची और बिना महिला पुलिस के ही डायल 100 का एक पुलिसकर्मी बस मालिक के साथ बस के अंदर चला गया। जहां युवती अर्धनग्न हालत में थी। बस में ही पुलिसकर्मी ने युवती के साथ अश्लील गाली गलौच की। पुलिसकर्मी ने युवती को कपड़े तक नहीं पहनने दिए और अर्धनग्न हालत में ही बस से उतारकर डायल 100 में बैठाकर पुलिसकर्मी थाने ले आया।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *