कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में कलेक्टर महोबे सहित एडीएम, जिंप सीईओ, एएसपी व अन्य अधिकारियों ने लगवाया टीका, कलेक्टर बोले: कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित......

अतुल शर्मा

बालोद- जिले में कोेविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण की शुरूआत 7 फरवरी से हो चुकी हैं। द्वितीय चरण में अब तक 873 फ्रंट लाइन वर्करों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया हैं। वही अब तलक जिले में कुल 7 हजार 430 फ्रंट लाइन वर्करों जैसे स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी व मितानिन कार्यकर्ता, राजस्व, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लग चुका हैं। गुरुवार को जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चनाद्रकर, एएसपी डीआर पोर्ते, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, सुब्रत प्रधान, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ हेमन्त ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई हैं। कलेक्टर जनमजेय महोबे ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिन फ्रंट लाइन वर्करों ने अब तक किसी कारणवश कोविशील्ड का टीका नही लगवाया है उनसे श्री महोबे ने अपील की हैं कि सभी जल्द कोविड-19 का टीका लगवा ले। कोविशील्ड का टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एसके सोनी ने बताया कि अब तलक जिले में कुल 7 हजार 430 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा चुका हैं। बालोद ब्लॉक में 1 हजार 978, डौंडी ब्लॉक में 1 हजार 115, डौंडीलोहारा ब्लॉक में 1 हजार 677, गुंडरदेही ब्लॉक में 1 हजार 384 और गुरूर ब्लॉक में 1 हजार 276 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *