कृषि मंत्री ने किया ग्रैंड न्यूज चैनल के स्टूडियो का उद्घाटन.........

अतुल शर्मा

भिलाई – कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रैंड न्यूज चैनल के स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मीडिया अपने सरोकारों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करता है। मीडिया के माध्यम से जनसमस्याएं सामने आती हैं और इस पर प्रशासन प्रभावी कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। पत्रकारिता जितनी निष्पक्ष होती है उतनी ही ज्यादा विश्वसनीय होती है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मीडिया में नई तकनीक के इस्तेमाल से प्रभावी संप्रेषण हो रहा है। इस वजह से लोगों तक त्वरित रूप से सूचनाएं पहुँच रही हैं। उन्होंने ग्रैंड न्यूज के प्रबंधन को इस अवसर पर स्टूडियो के उद्घाटन की बधाई दी। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक भिलाई देवेंद्र यादव ने कहा कि खबरों को तेजी से पहुँचाने में और जनसरोकारों को सामने रखने में ग्रैंड न्यूज की अहम भूमिका है। संचार क्रांति के इस युग में जिस तरह से ग्रैंड न्यूज में लगातार नवाचार किया जा रहा है और खबरों को लेकर मेहनत हो रही है। वो प्रशंसनीय है। इस मौके पर ग्रैंड न्यूज के चेयरमैन गुरचरण सिंह होरा ने भी अपना संबोधन किया

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *