भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से लिया सन्यास, जाने ट्विट कर क्या कहा उन्होंने

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार (9 दिसंबर) को अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है| पार्थिव ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेस से संन्यास ले रहे हैं| 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं| घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं| पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे| उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था| पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं| वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं| इसके अलावा बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की| पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया| रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए पार्थिव पटेल ने अपने टि्वटर पर पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुक्रिया अदा किया, जिनकी कप्तानी में पटेल ने डेब्यू किया था| ''मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं| भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं|'' पार्थिव ने कहा, ''मुझे सुकून है कि मैंने गरिमा, खेल भावना और आपसी सामंजस्य के साथ खेला| मैंने जितने सपने देखे थे, उससे ज्यादा पूरे हुए| मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जाएगा|''पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे| उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था| पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं| वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं| इसके अलावा बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की| पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया|

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *