अतुल शर्माअभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं।कई सेलिब्रिटीज ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी की थी. दिलजीत दोसांझ , मीका सिंह, प्रिंस नरूला से लेकर हिमांशी खुराना तक, कई स्टार्स ने कंगना के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. कंगना अपने बयान के चलते बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के भी सितारों के निशाने पर आ गई हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने, अपने ट्वीट में लिखा है- ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ ना बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!’ इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी.’ किसानों के ही समर्थन में एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है- ‘जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे. कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे… ठीक है?
अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं।कई सेलिब्रिटीज ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी की थी. दिलजीत दोसांझ , मीका सिंह, प्रिंस नरूला से लेकर हिमांशी खुराना तक, कई स्टार्स ने कंगना के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. कंगना अपने बयान के चलते बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के भी सितारों के निशाने पर आ गई हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने, अपने ट्वीट में लिखा है- ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ ना बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!’ इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी.’ किसानों के ही समर्थन में एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है- ‘जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे. कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे… ठीक है?
Your email address will not be published. Required fields are marked *