एसपी प्रशांत ठाकुर की पहल पर 70 वर्षीय वृद्ध को बीएम शाह हॉस्पिटल में मिला नया जीवन.......

अर्जुन शर्मा

भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा समय समय मानवता का परिचय दिया जाता है। ऐसी ही नेक पहल दुर्ग के एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा की गई। दुर्ग एसपी की पहल पर वृद्धाश्रम दुर्ग की एक वृद्धा को बीएम शाह हॉस्पिटल में नया जीवन मिला। वृद्धा पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दी गई। बीएम शाह हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने समय पर बेहतर इलाज देकर वृद्धा के चेहरे की मुस्कान लौटाई।

दरअसल दुर्ग वृद्धाश्रम में रहने वाली 70 वर्षीय पुष्पा साहू छाती में दर्द की तकलीफ से परेशान थी। उसे पुलगांव वृद्ध आश्रम से पहले शहर के बड़े प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर का ना होना बताकर मरीज को रेफर किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने वृद्धा को दुर्ग पुलिस के सहयोग से बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने स्वयं इसकी मॉनिटरिंग भी की। दुर्ग पुलिस की पहल समर्पण के द्वारा मरीज को वृद्ध आश्रम से बीएम शाह चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां मरीज का इलाज पूर्णत: नि: शुल्क किया गया।

बीएम शाह हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रूपेश अग्रवाल ने बताया कि समय रहते पुलिस प्रशासन की तत्परता और बीएमशाह अस्पताल की चिकित्सीय देखरेख में महिला का इलाज किया गया। दुर्ग पुलिस ने अपने स्लोगन सदैव आपके साथ और बीएम शाह हॉस्पिटल अपने स्लोगन इलाज इंसानियत से को चरितार्थ किया। बीएम शाह हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के बेहतर इलाज से महिला सकुशल डिस्चार्ज हुई ,और जाते-जाते पुलिस विभाग एवं बीएम शाह हॉस्पिटल के डॉक्टरों का आभार जताया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *