अतुल शर्माराजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। मकान के मालिक ने इसकी विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, प्रार्थी का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां जगदलपुर गया था, इसी दौरान उसके घर पर चोरों ने चोरी की है।मिली जानकारी के अनुसार घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिरदा की है, यहां चंद्रकांत साहू के घर से चोरों ने सोने की अंगुठी 12 नग, रानी हार 1 नग, नेकलेस 8 नग, कंगन 1 नग, चैन 2 नग, मंगलसूत्र 1 नग, सिक्का 1 नग, झुमका 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, बिदिंया 1 नग, चांदी का पायल, ब्रेसलेट, चैन जुमला करीब 90 तोला नगदी रकम करीब 12,000 रूपये की चोरी की है, ज्वेरात और नगदी मिलाकर कुल 7 लाख रूपये की चोरी हुई है।सीसीटीवी में कैद हुए चोरविधानसभा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है. फुटेज में तीन लोग दिख रहे है इसमें से एक ने अपने हाथ मे पत्थर रखा हुआ है। इससे ये संभावना जताई जा रही है कि ये पत्थर गैंग के सद्स्य हो।
अतुल शर्मा
राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। मकान के मालिक ने इसकी विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, प्रार्थी का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां जगदलपुर गया था, इसी दौरान उसके घर पर चोरों ने चोरी की है।मिली जानकारी के अनुसार घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिरदा की है, यहां चंद्रकांत साहू के घर से चोरों ने सोने की अंगुठी 12 नग, रानी हार 1 नग, नेकलेस 8 नग, कंगन 1 नग, चैन 2 नग, मंगलसूत्र 1 नग, सिक्का 1 नग, झुमका 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, बिदिंया 1 नग, चांदी का पायल, ब्रेसलेट, चैन जुमला करीब 90 तोला नगदी रकम करीब 12,000 रूपये की चोरी की है, ज्वेरात और नगदी मिलाकर कुल 7 लाख रूपये की चोरी हुई है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोरविधानसभा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है. फुटेज में तीन लोग दिख रहे है इसमें से एक ने अपने हाथ मे पत्थर रखा हुआ है। इससे ये संभावना जताई जा रही है कि ये पत्थर गैंग के सद्स्य हो।
Your email address will not be published. Required fields are marked *