नाबालिग ने नाबालिग को 25 बार… चाकू से गोदा… साथी बनाते रहे दर्दनाक हत्या की वीडियो

अतुल शर्मा


राजधानी के बोरियाखुर्द इलाके में हुई हत्या की वारदात का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जिस नाबालिग ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, उस वक्त उसकी चाल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशे में चूर था। प्राप्त वीडियो में राहुल तांडी पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार किया है, यहां तक कि राहुल की सांस उखड़ने के बावजूद आरोपित नाबालिग लगातार चाकू से वार करता रहा। ग्रेंड न्यूज के पास इस दर्दनाक हत्याकांड का मूल वीडियो उपलब्ध है, लेकिन उसे पूरी तरह प्रदर्शित नहीं किया जा सकता।

विदित है कि 28 नवंबर की रात बोरियाखुर्द में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया था, जिसकी तफ्तीश के बाद मामला परत-दर-परत खुलता गया और हत्यारोपित नाबालिग के बड़े भाई को पहले पुलिस ने हिरासत में लिया, फिर हुई पूछताछ में सच्चाई सामने आती चली गई। हत्या के मुख्य आरोपित किशोर से हुई पूछताछ में बात सामने आई है कि हत्या के इस संगीन वारदात के पीछे मूल कारण त्रिकोणीय प्रेम है, जिसकी परिणिति राहुल तांडी की हत्या है।

इस हत्याकांड को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया है। हत्यारोपित किशोर के बड़े भाई ने राहुल को बोरियाखुर्द तक छोड़ने का झांसा दिया। इसके बाद राहुल तैयार हो गया, लेकिन उसे इस बात का अहसास तक नहीं था, कि वह मौत के मुंह में जा रहा है। बोरियाखुर्द पहुंचते ही किशोर हत्यारोपित के बड़े भाई जुबैर ने राहुल को चलती गाड़ी से धक्का दे दिया, जहां पर हत्यारोपित किशोर पहले से चाकू लेकर तैयार था।

राहुल के गिरने की देर थी, उस पर हत्यारोपित किशोर ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला शुरू कर दिया। हमले से बुरी तरह जख्मी राहुल किसी तरह का प्रयास नहीं कर सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इसके बाद भी उस पर चाकू से वार होता रहा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *