ATM ठगी के मामले में 3 अंतरराज्याय आरोपी गिरफ़्तार....

अतुल शर्मा


एटीएम मशीन से छेेेड़छाड़ कर ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा फरीदाबाद के रहने वाले है और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। टीम ने ठगी की घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे, बैंक डिटेल और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के हरियाणा में होने सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना की गई। टीम ने हफ्ते भर का कैम्प करके आरोपियों के लोकेशन पर नजर रखी गई। इसके बाद पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ फरीदाबाद से तीन आरोपी शाहरुख खान, आशिफ खान, और वसीम खान को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में एटीएम फ्रॉड की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए दो आरोपी सगे भाई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *