अतुल शर्माभिलाई। कोरोना काल में एक और जहा सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है जनता से जुड़कर जनता को सहयोग प्रदान कर रही है लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को राशन सब्जी उपलब्ध करवाने के साथ हर वार्ड का सेनेटाइजर कराए,हर वार्ड के हर घर में सेनेटाइजर और मास्क बांटे। वहीं दूसरी ओर कुछ बीजेपी पार्षद पूर्व मंत्री के मार्गदर्शन में जनता के बीच जहर घोलने का काम कर रहे है। जबकि खुद बीजेपी के पूर्व मंत्री और पार्षद कोरोना काल मे घर मे बैठक कर अनर्गल बयान बाजी कर लोगो को बरगला रहे है।अपने आदत के तहत गंदी बयान बाजी कर रहे है। ऐसे में एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा ने सोशल मीडिया के माध्यम पूर्व मंत्री को चैलेंज दिए थे कि कोरोना काल मे जनता के साथ वे अपना एक फोटो सार्वजनिक कर दे। लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी पूर्व मंत्री एक फोटो तक नहीं दिखा सके। मतलब साफ है कि वे गंदी राजनीति कर रहे और जनता के बीच जहर घोल रहे है। सूर्यकांत ने आगे कहा किपूर्व मंत्री विधानसभा चुनाव के पहले जनता को भरमाने के लिए सिर्फ घोषणा करते फिर रहे थे। उनके कार्यालय में सिर्फ घोषणा ही किये और कोई काम नहीं किये और अपनेआप जनता का हितैसी बता रहे है। इतने ही हितैसी है तो एक फोटो ही सार्वजनिक कर देते। जब जनता को उनकी जरूरत थी, कोरोना से त्राहि मची थी तब वे अपने में आराम फरमा रहे थे। सिर्फ जनता को लुभाने सिर्फ कागजों में कराए कार्य स्वीकृत करा दिए। सूर्यकांत सिन्हा इस बात को सरकारी प्रमाणित दस्तावेज के माध्यम से साबित करते हुए फ़ेसबुक लाइव पर बताते है कि विधानसभा चुनाव के पहले कैसे पूर्व मंत्री ने जनता से झूठे वादे किए,उन्हें ठगा और झूठी घोषणाएं और भूमिपूजन कर दिया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण अधोसंरचना मद से विभिन्न विकास कार्यो के लिए 7 अप्रैल 2018 को 28 करोड़ 10 लाख , 48 हजार के विकास कार्य का घोषणा कर दिए। ऐसी प्रकार 12 सितंबर 2018 ठीक चुनाव के पहले 50 कार्यो के लिए 3 करोड़ 66 लाख रूपये की नकली सौगात दी। जब कि यह सैद्धान्तिक स्वीकृति शासन से मिली थी। इस काम को ठेकेदार कर के पेमेंट के लिए भटक रहे है। 30 जुलाई 2018 को 6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति की घोषणा पूर्व मंत्री किए थे। शासन प्रमाणित दस्तावेज में साफ।लिखा है कि निगम अपने निधि से ये काम कराए,अधोसंरचना मद के ब्याज से काम कराए। मतलब शासन ने रुपय दिए ही नहीं और पूर्व मंत्री चुनावी माहौल बनाने झूठी घोषणाओं की अम्बर लगा दिए।
अतुल शर्मा
भिलाई। कोरोना काल में एक और जहा सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है जनता से जुड़कर जनता को सहयोग प्रदान कर रही है लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को राशन सब्जी उपलब्ध करवाने के साथ हर वार्ड का सेनेटाइजर कराए,हर वार्ड के हर घर में सेनेटाइजर और मास्क बांटे। वहीं दूसरी ओर कुछ बीजेपी पार्षद पूर्व मंत्री के मार्गदर्शन में जनता के बीच जहर घोलने का काम कर रहे है। जबकि खुद बीजेपी के पूर्व मंत्री और पार्षद कोरोना काल मे घर मे बैठक कर अनर्गल बयान बाजी कर लोगो को बरगला रहे है।
अपने आदत के तहत गंदी बयान बाजी कर रहे है। ऐसे में एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा ने सोशल मीडिया के माध्यम पूर्व मंत्री को चैलेंज दिए थे कि कोरोना काल मे जनता के साथ वे अपना एक फोटो सार्वजनिक कर दे। लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी पूर्व मंत्री एक फोटो तक नहीं दिखा सके। मतलब साफ है कि वे गंदी राजनीति कर रहे और जनता के बीच जहर घोल रहे है। सूर्यकांत ने आगे कहा कि
पूर्व मंत्री विधानसभा चुनाव के पहले जनता को भरमाने के लिए सिर्फ घोषणा करते फिर रहे थे। उनके कार्यालय में सिर्फ घोषणा ही किये और कोई काम नहीं किये और अपनेआप जनता का हितैसी बता रहे है। इतने ही हितैसी है तो एक फोटो ही सार्वजनिक कर देते। जब जनता को उनकी जरूरत थी, कोरोना से त्राहि मची थी तब वे अपने में आराम फरमा रहे थे।
सिर्फ जनता को लुभाने सिर्फ कागजों में कराए कार्य स्वीकृत करा दिए। सूर्यकांत सिन्हा इस बात को सरकारी प्रमाणित दस्तावेज के माध्यम से साबित करते हुए फ़ेसबुक लाइव पर बताते है कि विधानसभा चुनाव के पहले कैसे पूर्व मंत्री ने जनता से झूठे वादे किए,उन्हें ठगा और झूठी घोषणाएं और भूमिपूजन कर दिया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण अधोसंरचना मद से विभिन्न विकास कार्यो के लिए 7 अप्रैल 2018 को 28 करोड़ 10 लाख , 48 हजार के विकास कार्य का घोषणा कर दिए। ऐसी प्रकार 12 सितंबर 2018 ठीक चुनाव के पहले 50 कार्यो के लिए 3 करोड़ 66 लाख रूपये की नकली सौगात दी। जब कि यह सैद्धान्तिक स्वीकृति शासन से मिली थी। इस काम को ठेकेदार कर के पेमेंट के लिए भटक रहे है। 30 जुलाई 2018 को 6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति की घोषणा पूर्व मंत्री किए थे। शासन प्रमाणित दस्तावेज में साफ।लिखा है कि निगम अपने निधि से ये काम कराए,अधोसंरचना मद के ब्याज से काम कराए। मतलब शासन ने रुपय दिए ही नहीं और पूर्व मंत्री चुनावी माहौल बनाने झूठी घोषणाओं की अम्बर लगा दिए।
Your email address will not be published. Required fields are marked *