जल्द शुरू होगा मदर्स मार्केट, निरीक्षण कर महापौर देवेंद्र यादव ने दिया निर्देश..…...

अतुल शर्मा

भिलाई। नगर निगम भिलाई के युवा महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें स्वरोजगार देने के लिए मदर्स मार्केट का निर्माण करावा रहे हैं। महापौर की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक यह योजना का लाभ जल्द ही महिलाओं को मिलने वाली है।


पावर हाउस में बन रहे मदर्स मार्केट का महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन 4 खुर्सीपार क्षेत्र के जोन कमिश्नर अमिताभ शर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के इंजीनियर आदि शामिल रहे। महापौर श्री यादव ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की बारीकी से जानकारी ली। तब अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत भवन निर्माण और संधारण का काम लगभग पूरा हो गया है। फाइनल टच दे रहे हैं। इसके बाद मदर्स मार्केट शुरू करने के लिए तैयार हो जाएगा। तब महापौर श्री यादव ने निर्देश दिया कि जल्द ही भवन संधारण का काम पूरा किया जाए और सभी जुरूरी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि जल्द ही मदर्स मार्केट का लोकार्पण कर महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा सकें। महापौर के निर्देश पर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही माह भर के अंदर यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।




शहर का पहला मार्केट


यह शहर का पहला मार्केट होगा, जिसका पूरा संचालन महिलाएं करेंगी। अभी रिनोवेशन का काम जोन-4 खुर्सीपार से हो रहा है। महिलाओं के लिए मार्केट का कांसेप्ट मेयर देवेंद्र यादव का है। 31 मई 2019 को ही प्रोजेक्ट सेल की बैठक में इस पर चर्चा हुई। वहां से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो गया है। निगम के अफसरों का दावा है कि मदर मार्केट से 150 से ज्यादा महिलाओं को सीधा लाभ होगा। उनके पास अपना काम होगा।



जानिए मदर्स मार्केट के बारे में


भूतल की 25 दुकानों में घरेलू सामानों     की बिक्री ।  प्रथम तल के पूरे एरिया में बेहतरीन सुपर मार्केट होगा भूतल की 2 दुकानों में कैंटीन संचालन का प्लान है। 

हर तल पर पानी, शौचालय व फीडिंग जोन होगा।




महिलाओं द्वारा निर्मित सामान मिलेगा


पूरा बाजार महिलाओं के लिए है। महिलाएं अपने महिला समूह में जो सामान बनाती है। उसके ब्रांडिंग करने से लेकर उसे बचने के लिए एक पूरा मार्केट तैयार करके देगें। यह दूरगामी सोंच महापौर देवेंद्र यादव की है। इससे महिलाओं को अपना प्रोडक्ट बेचने केलिए भटकना नहीं पड़ेगा। जहां ज्वेलरी आयटम, ब्यूटी पार्लर, पापड़, बिजोरी, आचार, पोहा, गुलाल, अगरबत्ती, धूप बत्ती, दही, पनीर, खोवा और लट्टी-चोखा व कलेवा का सेल करेंगी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *