अतुल शर्मारायपुर। प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति ने मरवाही उपचुनाव प्रत्याशी चयन के लिए शनिवार शाम भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में आधा दर्जन से ज़्यादा दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। यह तय हुआ कि चार दावेदारों के नामों का पैनल केन्द्रीय भाजपा चुनाव समिति को भेजा जाएगा।बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि 4 नामों का पैनल बन गया है। चुनाव प्रचार करने वालों में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, सांसद संतोष पांडेय समेत सात सांसद शामिल हैं।संकेत मिले है कि दावेदारों में मरवाही से हार चुकीं अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा के साथ डा,गंभीर सिंह,नरेंद्र नरेहल शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक रामदयाल उइके के नाम पर भी विचार चल रहा है।
अतुल शर्मा
रायपुर। प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति ने मरवाही उपचुनाव प्रत्याशी चयन के लिए शनिवार शाम भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में आधा दर्जन से ज़्यादा दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। यह तय हुआ कि चार दावेदारों के नामों का पैनल केन्द्रीय भाजपा चुनाव समिति को भेजा जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि 4 नामों का पैनल बन गया है। चुनाव प्रचार करने वालों में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, सांसद संतोष पांडेय समेत सात सांसद शामिल हैं।
संकेत मिले है कि दावेदारों में मरवाही से हार चुकीं अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा के साथ डा,गंभीर सिंह,नरेंद्र नरेहल शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक रामदयाल उइके के नाम पर भी विचार चल रहा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *