कोरोना महामारी से पूरा विश्व साथ ही देश भी जूझ रहा है आज का समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है कहना है भिलाई नगर के पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता.....

अतुल शर्मा

 भिलाई निगम के पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता ने कहां की वर्तमान में हमारा शहर 

ही नही पूरा प्रदेश पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय न ही आरोप प्रत्यारोप का समय है। और न ही आपसी छीटाकशी का । इस स्थिति में जो भी जनप्रतिनिधि है। चाहे वो सत्ता में हो या न हो चाहे वर्तमान में पद पर हो या पूर्व में रहे हो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आम जरूरत मंदो की सहायता करनी चाहिए। सोशल मीडिया में वाक्य युद्ध पर कहा की कोरोना काल मे ये सच है कि बहुत से लोगो की आमदनी पर असर पड़ा है। कई लोगो की दिनचारिया प्रभाभित हुई है। घर मे चूल्हे जलने तक के लाले पड़े , ऐसे में भिलाई के महापोर एव विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने कर्तव्यों का पालन कर अपनी तरफ से एवं अपने साथियों के माध्यम से आवश्यक सहायता हेतु सब्जियों का वितरण, फल, सुक्खा राशन का वितरण जरूरत मंदो तक पहुचाया,सब्जी वितरण करने पर भिलाई के कुछ नेताओं द्वारा टिपणी किये जाने की निंदा करते हुए दत्ता ने कहा कि सब्जियां पर टिपणी करना अशोभनिय है इसका महत्व वो लोग समज सकते थे जिन्हें उस वक़्त आवश्यकता हो न कि ऐसे लोग जिनका घर जरूरत की चीजों से लदा हो वे लोग ही ऐसे बात ककर सकते है। नगर निगम के माध्यम से पूरे भिलाई क्षेत्र को सनिटीजिंग का कार्य के साथ साथ सांईटीज़र्स का वितरण पार्षद के माध्यम से निधि से करवाया। देवेन्द्र यादव ने भिलाई के पार्षदों से अपने वार्ड में सुखा राशन की व्यवस्था,एवं समाज सेवको से अपील कर डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से खाद सामग्री इकट्ठा कर जर्रूरत मंद तक पहुचने का कार्य किया। दत्ता ने कंहा की ये छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री भुपेश बघेल जी की सोंच थी कि bpl कार्डधारियों को मुफ्त राशन चावल वितरित किया गया, साथ ही साथ गरीबी रेख के ऊपर जीवन यापन करने वालो को apl राशनकार्ड बनवाया गया ताकि उन्हें भी 10 रुपए में चावल मिल सके। सौरभ दत्ता ने कंहा की इस कोरोना काल मे देवेन्द्र यादव जी ने अपने साहस एवं जानता के प्रति अपना स्नेह और अपना लगाव का परिचय दिया और स्वयं भी कोरोना के चपेट मे आ गए उनकी पूरी टीम पार्षद हो चाहे युवा  कार्यकर्ता सब ने साहस का परिचय दिया एवं सेवा में लगे रहे कई पार्षद, एवं युवा नेता भी कोरोना से संक्रमित हुए। दत्ता ने कहा कि महापोर की पहल पर कचंदुर में चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल कॉलेज एव शंकराचार्य में मेडिकल कॉलेज में कोविद हॉस्पिटल का निर्माण सहित बीएसपी हॉस्पिटल में सही स्वस्थ व्यवस्था हो उसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इस समय सभी दलों के नेताओ को जनता के प्रति अपना जिमेदारी का पालन करना चाहिये  | दत्ता ने कहा की छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भिलाई में अनेकों कार्य की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी ने भिलाई के महापोर एव विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी के पहल पर स्वीकृत किये है।पूरे भिलाई क्षेत्र में कार्ये जारी है। एवं समय के साथ साथ पूरे क्षेत्र में विकास जारी रहेगा कुछ विघ्नसंतोषी नेताओ द्वारा टिपणी की निंदा की जाती है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *