जीव रक्षक के घर पहुंचे विधायक देवेंद्र, चर्चा में कहा आपने बचाए हजारो सांप व विलुप्त जीव, अब बारी हमारी।

अतुल शर्मा

 भिलाई।  शहर में सर्प रक्षक के नाम से मशहूर चित्रसेन ताम्रकार के दुर्ग निवास विधायक व महापौर देवेंद्र यादव रविवार को पहुंचे। विधायक ने निवास स्थान पहुंच कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान चित्रसेन भावुक हो गया। इस पर विधायक ने कहा। आप भावुक ना हो, आपने जीवन मे जो भाव जीवो के लिए निभाया है। इससे लोग आपके मुरीद है। मैं आपसे मिलकर यह बताने आया हूं, कि आपने हजारों शर्प, विलुप्त छिपकली, नेवला, बंदर के जीव की रक्षा की है। उनकी दुवाएं आपके साथ है। क्योंकि अच्छाई व भलाई कभी व्यर्थ नहीं जाती है। मैं एक भाई के नाते हर पल  आपकी मदद करूंगा। इलाज में अब कोई भी परेशानी नहीं आएगी।


मदद के लिए उठाएं गए कदम


अब तक ताम्रकार के लिए कांग्रेस नेता व जीवनदिप समिति के सदस्य शरद मिश्रा ने फेसबुक, ट्विटर, वेब पर मदद के लिए अपील की है। वही ताम्रकार के साथी साप पकड़ने वाले अजय कुमार उनके लिए हजारो लोगों से मदद की अपील की है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *