भाजपा नेता और जमीन दलाल राजू खान गिरफ्तार, जमीन फर्जीवाड़ा का पुराना खिलाड़ी है। राजू खान ।

अतुल शर्मा

भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस ने भिलाई जिला भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कोहका निवासी  राजू खान व उसके सहयोगी अधिवक्ता बलदेव सिग भामरा को आरक्षक अजय कुमार सिंह के साथ जमीन लेन देन में धोखाधड़ी करने की  शिकायत पर गिरफ्तार किया है। आरोपी भाजपा नेता ने आरक्षक से जमीन के नाम पर नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।


कोहका निवासी भाजपा नेता राजू खान  ने जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर पीड़ित आरक्षक अजय कुमार को सरकारी भूमि दिखाकर रजिस्ट्री भी करा दी लेकिन जब मामले की भनक आरक्षक को लगी रो उसने पटवारी से भूमि की जांच कराई जहां वह खसरा नम्बर का प्लाट था ही नही। वहीं आरक्षक से 20 लाख रुपए लेने की शिकायत भी की गई थी। पुलिस के अनुसार अब  शिकायत के बाद अब पुलिस इनके द्वारा किए गए अन्य भूमि लेनदेन की जांच कर रही है। दरअसल आरोपियों व उनके साथियों द्वारा रोड की  ग्रीन बेल्ट की जमीनों को भूखंड बनाकर विक्रय किया गया है, जांच करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।आवासीय भूूमि क्रय करने हेतु जमीन तलाशने की जानकारी होने पर अजय सिंह से माह जनवरी 2018 में राजू खान ने संपर्क किया था और कम कीमत  पर आवासीय भूमि दिलवाने आरक्षक को आश्वस्त किया था। इसके बाद आरक्षक अजय सिंह द्वारा उमा देवी के  नाम से ग्राम कोहका में 3000 वर्ग फीट भूमि विक्रय करने की जानकारी दी एवं अग्रिम राशि के रूप में 2 लाख 30 जनवरी  2018  को प्राप्त किया था। परंतु रजिस्ट्री के समय  आरोपी राजू खान ने बहाना बनाकर उक्त भूमि की रजिस्ट्री टाल दी। अग्रिम राशि लिए जाने के कारण राजू खान के द्वारा अजय सिंह को रानी अवंति बाई चौक वार्ड कोहका में थान सिंह नामक व्यक्ति की भूमि विक्रय करने का सौदा कर अपने मित्र  बलदेव सिंह भामरा के द्वारा रकम 12 लाख प्राप्त करते हुए संपति स्वामी थान सिंह को दिलवाने की बात किया और उसी भूमि जो  2400 वर्ग फीट थी। लेकिन भूमि विवादित होने के कारण रजिस्ट्री नही की जा सकी,, जिसके बाद आरोपी आरक्षक को लगातार गुमराह करता रहा और फिर आरक्षक ने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *