अतुल शर्मादुर्ग जिले में कोरोना वायरस के चलते कई लोगों ने जान गवा चुके हैं। उन परिवारों का साथ देने के लिए सेवार्थ ग्रुप के सदस्यों ने अनोखा पहल किया है उसी के तहत आज सेवार्थ ग्रुप के सदस्यों ने रिसाली क्षेत्र के निर्धन परिवारों को राशन कपड़े खाद्य सामग्री और वित्तीय सहयोग देते हुए। सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया समूह के सदस्यों ने अपने स्वयं के सहयोग से निर्धन परिवारों को की गई है इस मदद कि सर्वत्र सराहना भी हो रही है सेवार्थ ग्रुप के राघवेंद्र सोनी, हेमलता सिंह, निर्मला मिश्रा,अनूप डे, चंदू सर, मिक्की सिंह,जयशंकर प्रसाद, अनिल साहू, सी ओ ललिता साहू, सी ओ कुंजेश्वरी साहू, सीआरपी मिथिलेश खरे एवं कमलेश्वरी खरे ने अपना विशेष सहयोग इस आयोजन में दिया। आयोजनकर्ता सेवार्थ समूह ने समय-समय पर इस तरह के आयोजन करने का बात कहा।
अतुल शर्मा
Your email address will not be published. Required fields are marked *