अतुल शर्मा भिलाई - इसी प्रकार एक मामला फिर सामने आया है। जिसमे पीड़ित ने राजू खान द्वारा किए गए धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में राजू खान और बलदेव सिंह भरमार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से शिकायत की है। एसपी को दिये शिकायती आवेदन में पीड़ित सेक्टर सात सड़क 37 बी क्वार्टर 23 एफ निवासी अजय कुमार सिंह आत्मज बबन सिंह ने एसपी को बताया है कि भू - माफिया राजू खान , बलदेव सिंह भामरा एवं अन्य लोगों ने मुझसे षडयंत्र करते हुए कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम कोहका की ओपन स्पेश की भूमि बिक्री कर दी एवं बाद में उस जमीन के एजव में एक अन्य प्लॉट भी दिया । लेकिन वर्तमान स्थिति में आनावेदकगणों के द्वारा बिक्री किये गये दोनो प्लॉट मेरे कब्जे में नही है । इस कारण मैंने इसकी शिकायत गत 5 सितंबर 2019 को स्मृति नगर चौकी में की थी लेकिन आज तक राजू खान और बलदेव सिंह भामरा एवं अन्य पर कोई कार्यवाही नही की गई और मुझे न्याय नही मिला । अजय सिंह ने लिखित रूप से हमारे संवाददाता को बताया कि भू - माफिर राजू खान केविरूद्ध कईमामले एवं शिकायते लंबित है , थाना बेरला जिला बेमेतरा में अपराध क्र .42 एवं 43 वर्ष 2020 धारा 420,467,468,471 , 120 बी , 201 , 34 के दो मामले कोतवाली थाना दुर्ग में तीन मामले , थाना जामुल में एक शिकायत और थाना सुपेला में एक प्रकरण धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज है । इसके अलावा स्मृति नगर पुलिस चौकी में भी इनके खिलाफ कईमामला दर्ज है । दर्जनों लोगों को यह भू - माफिया ठग द्वारा आर्थिक रूप से ठग चुका है।
भिलाई - इसी प्रकार एक मामला फिर सामने आया है। जिसमे पीड़ित ने राजू खान द्वारा किए गए धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में राजू खान और बलदेव सिंह भरमार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से शिकायत की है। एसपी को दिये शिकायती आवेदन में पीड़ित सेक्टर सात सड़क 37 बी क्वार्टर 23 एफ निवासी अजय कुमार सिंह आत्मज बबन सिंह ने एसपी को बताया है कि भू - माफिया राजू खान , बलदेव सिंह भामरा एवं अन्य लोगों ने मुझसे षडयंत्र करते हुए कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम कोहका की ओपन स्पेश की भूमि बिक्री कर दी एवं बाद में उस जमीन के एजव में एक अन्य प्लॉट भी दिया । लेकिन वर्तमान स्थिति में आनावेदकगणों के द्वारा बिक्री किये गये दोनो प्लॉट मेरे कब्जे में नही है । इस कारण मैंने इसकी शिकायत गत 5 सितंबर 2019 को स्मृति नगर चौकी में की थी लेकिन आज तक राजू खान और बलदेव सिंह भामरा एवं अन्य पर कोई कार्यवाही नही की गई और मुझे न्याय नही मिला । अजय सिंह ने लिखित रूप से हमारे संवाददाता को बताया कि भू - माफिर राजू खान केविरूद्ध कईमामले एवं शिकायते लंबित है , थाना बेरला जिला बेमेतरा में अपराध क्र .42 एवं 43 वर्ष 2020 धारा 420,467,468,471 , 120 बी , 201 , 34 के दो मामले कोतवाली थाना दुर्ग में तीन मामले , थाना जामुल में एक शिकायत और थाना सुपेला में एक प्रकरण धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज है । इसके अलावा स्मृति नगर पुलिस चौकी में भी इनके खिलाफ कईमामला दर्ज है । दर्जनों लोगों को यह भू - माफिया ठग द्वारा आर्थिक रूप से ठग चुका है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *