भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने संवाद कर कार्यकर्ताओं को भरा जोश।

अतुल शर्मा

भिलाई- भारतीय जनता पार्टी की संवाद परिचर्चा पर बैठक इंडियन कॉफ़ी हाउस सुपेला में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता दुर्ग जिले के सांसद आदरणीय विजय बघेल द्वारा की गई बैठक में विशेष मार्गदर्शक अतिथि के रूप में आदरणीय प्रभुनाथ मिश्रा, डॉ दीप चटर्जी ,सचिदानंद दुबे,आदरणीय नेमराज वर्मा, श्रीमती नीलू शर्मा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे, बैठक का संचालन विक्की शर्मा ने किया। जहां अतिथियों के स्वागत पश्चात बैठक प्रस्तावना विजय चौधरी द्वारा रखा गया, बैठक को प्रमुख वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात सांसद विजय बघेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अवसर दिया। जहां उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक पीड़ा को सुना, तत्पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन व पार्टी आप जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बदौलत है,आप सबका स्नेह सम्मान का मै ऋणी हूं। आप सबके विचारों को मै यथा सम्भव हाई कमान तक रखने का प्रयास करूंगा , बैठक के अंत मे बैठक के संयोजक व आयोजक डॉ दीप चटर्जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, बैठक में प्रमुख़ रूप से पार्षद जयप्रकाश यादव ,शंकरलाल देवांगन , देशदीपक सिंह, दुर्गाप्रसाद पटेल ,शारदा गुप्ता,विजय गेडाम, गुरनाम सिंग ,मनीष अग्रवाल, प्रमोद बाघ, निशु पांडेय,भास्कर तिवारी,मयंक साहू,,इन्द्रजीत सिंग,संदीप पाल, दिनेश लांझेवार, शशिकांत सोनी,राहुल सेन ठाकुर निहाल,बिक्रम साहू, धीरज जायसवाल, ध्रुव देवांगन रामकृष्ण सिंह, आयुष चौधरी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *