इनकम टैक्स investigation विंग के डायरेक्टर की कोरोना से मौत.....

अतुल शर्मा 

रायपुर| राजधानी से कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़ी खबर है | रायपुर

 पदस्थ 

इनकम टैक्स के इन्वेस्टीगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है | बीते 25 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | इसके बाद से वे इलाज के लिए रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे | गुरुवार कि सुबह उनकी  मौत की पुष्टि की गई है | वे 58 वर्षो  के थे | पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में रायपुर विंग द्वारा इनकम टैक्स की गई सभी बड़ी कारवाईया जौहरी के नेतृत्व में ही की गई | 

बताया जा रहा है कि रायपुर के आयकर दफ्तर में अब तक 8 लोग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है | इनके बाद भी दफ्तर अब भी खुला है | डायरेक्ट आलोक जौहरी की निधि की खबर के बाद  से आयकर विभाग से जुड़े लोग सकते में हैं | रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली |  वह 1988 बैच के आईआईआएस थे |छत्तीसगढ़ आईटी बार एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष और सीए संजय बिल्टहारे ने बताया कि आलोक जौहरी के निधन की सुचना सुबह ही मिली |

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *