संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43,लाख के पार, पिछले 24 घंटे मे 89706 नये मामले....

 अतुल शर्मा

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है । मंगलवार को संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद बुधवार को फिर 89,706 नए मामले सामने आए । इन नए मामलों के साथ देश में कोविड -19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है । लेकिन , राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है । जानकारी के अनुसार अब तक करीब 34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार , पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है । देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,129 हो गए हैं , जिनमें से 8,97,394 लोगों का उपचार चल रहा है और 33,98,845 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं । संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं । 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *