भारत बायोटेक की स्वदेशी कोटरोना वैक्सीन Covaxin को दूसरे चरण के ट्रायल को मंजूटी ..

अतुल शर्मा

केंद्र सरकार ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की ओर से विकसित की जा रही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है । यह ट्रायल आज से शुरू हो जाएगा । भारत के संयुक्त ड्रग कंट्रोलर डॉ . एस एस्वारा रेड्डी द्वारा भारत बायोटेक इंटरनेशनल को जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल में 380 वॉलंटियर्स को शामिल किया जाएगा । बता दें कि कोवैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल में । 2 साइटों में लगभग 375 प्रतिभागियों का अध्ययन किया गया था । स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि 3 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसईसी ( कोविड -19 ) विशेषज्ञों के परामर्श से इस विषय पर चर्चा की गई । महानिदेशालय ने कहा है कि वैक्सीन का डोज दिए जाने के बाद अगले 4 दिन तक सभी वॉलंटियर्स की हेल्थ की स्क्रीनिंग की जाएगी । वैक्सीन के पहले चरण के परीक्षण में मॉनिटर के लिए वॉलंटियर्स के रक्त के नमूने इकट्ठे किए गए थे ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *