राष्ट्रपति ने दुर्ग की शिक्षिका सपना सोनी को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित ...

अतुल शर्मा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जेवरा सिरसा, दुर्ग जिले की फिजिक्स व्याख्याता सपना सोनी को अध्यापन कार्य में किए गए नवाचार हेतु आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपना सोनी के साथ ही देशभर के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया। सपना सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा-सिरसा दुर्ग में बतौर लेक्चरर सेवाएं दे रही हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़  की सपना का चयन करते हुए जूरी मेंबर ने लिखा है कि सपना सोनी ने अपने शोधपरक मॉडल व सूचना व संचार तकनीक आधारित अध्ययन सामग्र के जरिए उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान व फीजिक्स विषय को आनंदमय व जीवंत बना दिया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *