सिविक सेंटर के सरकारी शराब दुकान मैं लगभग 80 लाख रुपए का हुआ गबन सुपरवाइजर सेल्समेन दोनो फ़रार।

अतुल शर्मा

शराब दुकान के रुपये गबन मामले में पुलिस ने सुपरवाईजर,सेल्समेन के खिलाफ अपराध कायम किया है। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 408,34 के तहत कार्रवाई किया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि जी 22 पोटिया चौक रिषभ साउथ सिटी दुर्ग निवासी विकास चौधरी सुमित फैसिलिटिस कंपनी का प्रभारी है। जो विभिन्न राज्यों के सरकारी शराब दुकान में सुपरवाईजर, सेल्समेन अन्य कर्मियों की भर्ती करता है। सेक्टर 6 स्थित सिविक सेंटर के सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाईजर हरि नगर कातुलबोर्ड निवासी रोहन कुमार कन्नौजिया, समोदा करंजा भिलाई गौरव कुमार देशलहरे 21 वर्ष की भर्ती भी उक्त प्रभारी ने किया था। 31 अगस्त को सुपरवाईजर रोहन कुमार, सेल्समेन गौरव देशलहरे बिना सूचना दिए सिविक सेंटर के शराब दुकान से फरार हो गए। जब राव इन्नर चार्टेट एकाउंटेंट से आडिट करने पर पता चला कि सुपरवाईजर, सेल्समेन ने मिलकर 79, 91,920 रुपये का गबन किया। इसकी जानकारी मिलने पर घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *