हाईकोर्ट के जस्टिस और बिलासपुर कलेक्टर कोरोना की चपेट में ...

अतुल शर्मा

काफी सावधानी बरतने के बावजूद अब वीवीआइपी भी कोरोनावायरस के संक्रमण से  प्रभावित होते जा रहे हैं। मंगलवार और बुधवार  को कई प्रशासनिक अफसर  इसकी जद में आ गए। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एक जस्टिस कोरोना संक्रमित पाए गए है। बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।बुधवार दोपहर की रिपोर्ट लिस्ट में वे पॉज़ीटिव आए है। तीन दिन पहले ही कलेक्टर सारांश की रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन मंगलवार की शाम जब वे घर पहुँचे तो उन्हें बुख़ार था। उन्होंने पहले एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए जिसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव कल देर शाम कोविड संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को होम आईसोलेशन में रखते हुए उपचार किया जा रहा है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *