शराब दुकान बंद करने निकले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अतुल शर्मा

शराब दुकान को बन्द कराने निकले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, दुर्ग जिले के ग्राम अंडा के अटल चौक से शराब दुकान तक पद यात्रा करने निकले सैकडों कार्यकर्ताओं को लगभग आधा किलोमीटर बाद पुलिस ने रोकना चाहा किन्तु भीड़ अधिक होने के कारण  कार्यकर्ता रस्सी पार कर शराब दुकान बन्द करने की मांग को लेकर आगे बढ़ते रहे, भीड़ नियंत्रित न होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा पाटन एसडीओपी को सूचना दी गयी, मौके पर एसडीओपी पहुंचे और रस्सी की सहायता से शराब दुकान के पहले लगभग 500 मीटर   दूर पर ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने मेंं रोक दिया। आन्दोलन की प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दुर्ग इकाई के नेता धर्मेंद्र बंजारे,  जहीर खान, अनुपमा गोस्वामी व रीति देशलहरे से बात कर ज्ञापन सौप कर आन्दोलन समाप्त करने की बात रखी किन्तु तत्काल शराब दुकान बंद करने की माँग को लेकर जोगी कांग्रेस सड़क पर ही लेेेट गये तब पाटन एसडीओपी नेे आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। तब मौके पर दुर्ग तहसीलदार सत्येंद्र सिंह के आश्वसन पर जोगी कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपने तैयार हुए, किन्तु आन्दोलन खत्म नहीं होते देख छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के करीब 20 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्हेंं गिरफ्तार किया गया उनमें अनुपमा गोस्वामी, रीति देशलहरे, साक्षी मिश्रा, जहीर खान, ईश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र बंजारे, तेजराम चौहान  ,सीताराम यादव, भगीरथी कुर्रे ,रेवराम कोसरे, योगेश महिपाल,युवराज ध्रुवे, लोचन साहू ,संजय देशमुख, लोकेश साहू, कुलेशवर देशमुख आदि की गिरफ्तारी की गई।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *