अतुल शर्माभिलाई 27/07/2020- टाउनशिप क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 2 तालाब में 23 वर्षीय युवक शुभम राय पिता श्याम कुमार राय गणेश नगर रिसाली निवासी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत था। रायपुर से ड्यूटी कर युवक और उसका दोस्त दानेश्वर शर्मा के साथ निक्को कम्पनी सिलतरा से आकर सेक्टर-2 अय्यप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब के पास अपने साथ लाए टिफिन को खाने के लिए रुका था। टिफिन खाने के बाद वह तालाब में नहाने के लिए उतरा था।ओर उसे तालाब की गहराई का अंदाजा नही होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। उसके साथी ने शुभम को तालाब में जाने से रोका लेकिन युवक तालाब में नहाने चला गया। और तालाब में तैरते हुए तालाब में ही दम घुटने से युवक की मौत हो गई। तीन घण्टे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला। माता पिता का इकलौता शुभम निक्को इंडस्ट्री में लैब असिस्टेंस का काम करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब इस छट तालाब की गहराई को लेकर लोगो ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है । हर साल यहाँ बड़े धूमधाम से छट पर्व मनाया जाता है , तालाब के सौंदर्यीकरन में भी करोड़ो रुपए खर्च किये जा चुके है। लेकिन तालाब गहरा होने के कारण और आसपास सुरक्षा घेरा न होने से ऐसी दुघर्टनाओ की संभावना बढ़ती जा रही है।
अतुल शर्मा
भिलाई 27/07/2020- टाउनशिप क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 2 तालाब में 23 वर्षीय युवक शुभम राय पिता श्याम कुमार राय गणेश नगर रिसाली निवासी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत था। रायपुर से ड्यूटी कर युवक और उसका दोस्त दानेश्वर शर्मा के साथ निक्को कम्पनी सिलतरा से आकर सेक्टर-2 अय्यप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब के पास अपने साथ लाए टिफिन को खाने के लिए रुका था। टिफिन खाने के बाद वह तालाब में नहाने के लिए उतरा था।ओर उसे तालाब की गहराई का अंदाजा नही होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। उसके साथी ने शुभम को तालाब में जाने से रोका लेकिन युवक तालाब में नहाने चला गया। और तालाब में तैरते हुए तालाब में ही दम घुटने से युवक की मौत हो गई। तीन घण्टे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला। माता पिता का इकलौता शुभम निक्को इंडस्ट्री में लैब असिस्टेंस का काम करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब इस छट तालाब की गहराई को लेकर लोगो ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है । हर साल यहाँ बड़े धूमधाम से छट पर्व मनाया जाता है , तालाब के सौंदर्यीकरन में भी करोड़ो रुपए खर्च किये जा चुके है। लेकिन तालाब गहरा होने के कारण और आसपास सुरक्षा घेरा न होने से ऐसी दुघर्टनाओ की संभावना बढ़ती जा रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *