पीए ओझाभिलाई। सोमवार को ओझा परिवार द्वारा जवाहर नगर कैम्प एक में सैकड़ो फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई। इस दौरान घर के अग्रज श्रीनिवास ओझा ने बताया कि हम लोग जिस समाज मे रहते है। उस समाज मे हमारा भी कुछ दायित्व बनता है। हर व्यक्ति को व्यक्ति को अपने जीवन मे पौधे लगाकर पेड़ बनाने तक उसकी सुरक्षा करनी चाहिए। फिर पौधे से पेड़ बनने के बाद वे हमको शुद्ध हवा देते है। जिससे हमारे जीवन की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि आज लोग सिर्फ पेड़ो को काट रहे है। जबकि उनको भी पेड़ लगाने की आवश्यकता है। यह पेड़ बड़े होकर हमारे घर के बुजुर्गों की भी याद दिलाते है। जैसे बुजुर्गों ने हमे सब कुछ दिया। वैसे पेड़ हमको सिर्फ देते है, हमसे लेते कुछ नहीं है। श्रीनिवास ओझा ने बताया कि हमारा परिवार हर वर्ष जवाहर नगर से लेकर खेत व गांव तक लगातार पौधे लगा रहा है। यह प्रक्रिया हमारे बच्चों के माध्यम से जारी रहेगी। आज के कार्य्रकम के दौरान आनंद कुमार ओझा, ऋतुराज ओझा, प्रभात कुमार ओझा, कुहू,पीहू सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
पीए ओझा
Your email address will not be published. Required fields are marked *