27/07/2020- दुर्ग एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में विकलांग एवं दिव्यांगजनों को कार्यालय ना बुलाकर घर से कार्य करने की मांग की हैं। आदित्य सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया हैं, प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज़ों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी हो रही हैं, साथ ही सुधार भी हो रहा हैं। वर्तमान परिस्थिति में राज्य एवं ज़िला स्तर पर आवश्यकता अनुसार लॉकडाउन लगाया जा रहा हैं। कोरोना संक्रमण में दिव्यांगजनों के संक्रमित होने का ख़तरा अधिक हैं। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के 2016 की धारा 8,धारा 24 (ग) एवं दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 के नियम 5(2) के प्रावधान संरक्षण एवं सुरक्षा के तहत पात्र दिव्यांगजनों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किए जाने हेतु सरकारी एवं निजी कार्यालयों में पदस्थ दिव्यांग कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए तथा कार्यालय में उपस्थित होने में छूट प्रदान की जावें तथा अति आवश्यक होने पर ही उन्हें कार्यालय में बुलाया जावें। ज्ञापन सौपनें वालों में जीवन दीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा,जे.संजीव,आसिफ़ खान उपस्तिथ थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *