रायपुर । प्रदेश में रविवार को अब तक 305 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं । इसमें रायपुर से ही 161 केस हैं । राहत की बात यह है कि आज 261 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं । प्रदेश में आज कुल 4 मौत हुई है । स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि 305 नए मरीजों में रायपुर से 161 , दुर्ग से 80 , बिलासपुर से 18 , बलौदाबाजार से 16 , राजनांदगांव से 13 , कांकेर से 5 , मुंगेली , सूरजपुर , कबीरधाम से 2-2 , बालोद , बेमेतरा , महासमुंद , सरगुजा , कोरिया और दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज मिले हैं ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *