गायों की मौत के बाद युवा जनता कांग्रेस (जे) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ट्विटर और ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

गाय की मौत के बाद युवा जनता कांग्रेस (जे) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया। दरअसल मामला बिलासपुर में हुए 50 गायों कि मौत से नाराज जोगी कांग्रेस नेता ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसीग का पालन करते हुए आन्दोलन किया, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग राज्यपाल को ईमेल व टि्वटर के जरिए ज्ञापन सौंप कर किया। ईश्वर उपाध्याय ने कहा यह प्रदेश की पहली घटना नहीं हैं, ऐसी गंभीर घटना पुर्व में भी घटित हुई हैं पर तब भाजपा की सरकार थी और भाजपा नेता हरीश वर्मा के गौ शाला में हजारों गायों कि भुख से निर्मम हत्या हुई थी तत्कालीन भाजपा व वर्तमान कांग्रेस सरकार दोनों गौ माता के नाम पर राजनीति करते हैं पर वास्तविकता सब के सामने है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के गौठान एवं रोकाछेका को आईना दिखा रहे हैं,आन्दोलन में पार्षद युवराज वैष्णव, विरेन्द्र निर्मलकर, शक्ति, गौरव यादव, अमन नारंग, कुलेश्वर प्रजापती, दिनेश देवांगन आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *