भिलाई- अपने ही स्कूल के शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। बच्चें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर बहुत बड़ा कदम तो उठाया हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में जितने भी सरकारी स्कूल हैं, उस स्कूल को अंग्रेजी माध्यम करने का फैसला लिया, साथ ही सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम भी किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ के छात्र - छात्राओं की अच्छी शिक्षा मिले, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र खुर्सीपार में शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 2 सेक्टर-11 में पूर्व में हिंदी माध्य्म में शिक्षा दी जाती थी परंतु शासन ने उक्त स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में विद्यालय को परिवर्तित कर दिया गया। इस स्कूल में सभी छात्रों को एवं बाहर से आए छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश दिया गया है। परन्तु इस स्कूल के ही पूर्व में पढ़ रहे छात्र को अकारण ही शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। और स्कूल प्रबंधन द्वारा यह कहा जा रहा है कि किसी अन्य स्कूल में जाकर अपने आगे की शिक्षा ग्रहण करे इस पर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) खुर्सीपार मण्डल अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने इसकी शिकायत दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी से कि और उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में शिक्षा का अधिकार सबको है। हिंदी माध्यम में भी पढ़ रहे छात्र - छात्राओं को भी अंग्रेजी विषय भी तो पढ़ाया जाता है। तो अब जब स्कूलों को हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम किया तो गया, परन्तु जो पूर्व में पढ़ रहे बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 2 सेक्टर - 11 खुर्सीपार में नही दी जा रही है। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा और कहा गया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड ना हो और उन छात्रों को उसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने की माँग भी कि जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पूर्व में हिंदी माध्यम में पढ़ रहे छात्र-छात्रओं को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की जायेगी, ज्ञापन सौपने वाले में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) अध्यक्ष अनुरूध वर्मा, महासचिव मनोज कुर्रे, सुबोध, भूपेंद्र बंजारे उपस्थित थे। लगातार युवा जनता छत्तीसगढ़ जे खुर्सीपार मंडल अध्यक्ष अनुरुध वर्मा के नेतृत्व में हमेशा जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं। इससे लोगों को काफी फायदा भी हो रहा हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *