मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट आरोपी जगदीश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी गौरी बाई की फावड़ा से मार की हत्या घटना सुबह की जब जगदीश और गौरी बाई गांव के ही खेत मे काम करने गए थे तभी दोनों के बीच मे कहा सुनी हुई और गुस्से में आकर जगदीश ने गौरी बाई पर हावड़ा से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही गौरी बाई की मौत हो गई। 

झगड़े का कारण परिवारिक था क्योंकि जगदीश की दो बीवी थी और दोनों गांव में ही अलग अलग रहती थी तभी से उनका आये दिन झगड़ा होता रहता था। 

मस्तूरी पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी की तलास में जुट गई और शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *