औषधी फूल पौधे से सज रही है , उद्यान की क्यारियां !

भिलाई नगर महापौर व भिलाई नगर विधायक  देवेन्द्र यादव ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पीछे सेक्टर-1 में निर्माणाधीन उद्यान का निरीक्षण किया। ठेकेदार को क्यारियों में पौधे लगाने सहित बचे हुए अन्य कार्यों को जल्द पूरा करने कहा। विधायक ने महापौर परिषद के लोककर्म एवं राजस्व विभाग के अध्यक्ष नीरजपाल और विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर के साथ तीन पार्ट में निर्माणाधीन का जायजा लिया। इस बीच ठेकेदार ने विधायक को क्यारियों में रोपे गए अलग-अलग किस्म के फूल पौधों के बारे में बताया।तीन पार्ट में है उद्यान गैरेज रोड और सेक्टर-1 के बीच की जमीन को तीन हिस्से में बांटकर उद्यान के रूप में सौंदर्यीकरण किया गया है। इनमें से तीनों उद्यान की लंबाई 500 मीटर और चौड़ाई औसतन 50 मीटर है। रेलवे स्टेशन के सामने प्रथम नंबर के उद्यान को पर्यटकों की सुविधा के अनुसार सौंदर्यीकरण किया गया है। टेंट चौपार्टी जैसा लुक दिया गया है। बैठने के लिए कुसियां लगाई गई है। वाकिंग के लिए फुटपाथ बनाया गया है। उद्यान के क्यारियों में राजमुंदरी, आंध्रप्रदेश के फूल, वनौषधी पौधे और शोदार पौधे लगाने का काम चल रहा है। एक उद्यान महिलाओं को समर्पित है। जिसे पिंक गार्डन के नाम से जाना जाएगा।  एक कॉमन है। जहां सुबह शाम टहलने के लिए फुटपाथ, बच्चों के खेलकूद के लिए प्ले ग्राउंड, ओपन जिम होगा।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *