तिल्दा रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर 5 लाख 20 हजार रुपये चोरी की घटना के बाद जिले में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई।गौरतलब है कि 19 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात युवक द्वारा गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर 5 लाख 20 हजार रुपये चोरी कर ले गया घटना की जानकारी लगने पर एसबीआई प्रबंधन के मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद बलौदाबाजार सहित आसपास के जिलों में नाकेबंदी प्वाइंट लगाकर जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बिलासपुर में भी सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच की गई घटना के आरोपी की तस्वीर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *