बापूनगर निवासी सूरज को क्या पता था। की रविवार का दिन उसके लिये जिंदगी का आखरी दिन होगा । ओर उसकी एक्सिडेंट में मौत हो जायेगी । वो अगले दिन का सूरज नही देख पायेगा । जामुल पुलिस की माने तो थाना जामुल अंतर्गत बोगदा पुलिया से आगे ग्राम डौर रोड की तरफ ट्रेलर गाड़ी के नीचे आ जाने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई । म्रतक 45 वर्षीय सूरज महतो पिता इंद्रदेव महतो निवासी आशाराम बापूनगर जामुल एसीसी सीमेंट में मजदूरी का काम कर अपने घर लौट रहा था । उसी समय वह डौर की तरफ से आने वाली लोडेड ट्रेलर के चपेट में आ गया । एक्सीडेंट से मृतक सूरज महतो का शरीर इतना छत विछत हो गया था । कि पुलिस को उसे उठाने में भी मशक्कत करनी पड़ी । वाहन ट्रेलर क्र CG 07 Bj/6833 व चालक को जामुल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *