भिलाई के चरोदा स्थित आदर्श नगर में एक महिला ने अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के अनुसार एक दिन पहले अमलेश्वर डीएसपी अनमिका जैन ने मृतिका सुखविंदर कौर के घर पहुंचकर अपने पति के साथ अवैध संबन्ध का आरोप लगाते हुए विवाद किया। और इस विवाद के तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसके लिए अमलेश्वर डीएसपी अनामिका जैन पर कार्यवाही करने की मांग की है। भिलाई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दरअसल मामला चरोदा में हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। दुर्ग एएसपी रोहित झा ने बताया कि भिलाई तीन थाना क्षेत्र के वार्ड 23 आदर्श नगर चरोदा निवासी के. सुखविंदर ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में विवेचना की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मृतका के अवैध सम्बन्ध होने के कारण अनबन होने की सूचना मिल रही है। जांच में जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मृतिका का पति रायपुर स्थित निजी कंपनी में कायर्रत है। पति केवी अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात को डीएसपी अनामिका जैन अपनी सहेली के साथ घर पर आयी हुई थी। इस दौरान अनामिका जैन ने अपने पति के साथ मेरी पत्नी के. सुखविंदर का अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर धमकी देने आयी हुई थी। उसने सुखविंदर को परिवार के सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ट्यूशन गई बेटी को बुलाने की जिद करती रही। लेकिन पति अरुण इस बात को लेकर बेटी को ना बताने की गुजारिश करता रहा। मगर डीएसपी किसी की बात न मानते हुए मृतिका की बेटी को इस पूरे मामले की जानकारी दिया। पति अरुण ने बताया कि उसकी पत्नी के आत्महत्या मामले डीएसपी अनामिका जैन के दबाव के कारण ही आत्महत्या किया है। सुखविंदर के आत्महत्या मामले में डीएसपी अनामिका जैन के इस तरह डराने से धमकाने मृतका के घर पहुची थी। इसलिए डीएसपी के खिलाफ निलंबित कार्यवाही की मांग प्रति केवी अरुण ने की है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *