रायगढ़ 17/07/2020 - जानकारी के अनुसार कोतरा थाने अंतर्गत शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर किरोड़ीमलनगर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 किरोड़ीमल की निवासी एक विवाहित महिला की पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है, बताया जा रहा है कि मृतिका का नाम पुष्पा साहू है और उनकी उम्र लगभग 32 वर्ष है, खुलेआम पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा कोतरा थाने को सूचना दे दी गई थी। प्रथम दृष्टया पेड़ पर टंगी हुई लाश को देखने से प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है लेकिन जब तक पुलिस की जांच सामने नहीं आ जाती इसे आत्महत्या कहना उचित नहीं है वास्तविक कारण की जानकारी हेतु पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा जैसे ही जानकारी मिलेगी इस विषय में आपको आगे की जानकारी अपडेट की जाएगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *