14/07/2020- विवेकानंद सिन्हा आईजी दूसरी बार पाटन थाना पहुंचे। उन्होंने पाटन में बन रहे प्रदेश का मॉडल थाना का भी अवलोकन किया। उन्होंने 20 जुलाई से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के सभी को निर्देश दिए। आपको बता दें की प्रदेश के मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल का 20 जुलाई को पाटन दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक मानें तो 20 जुलाई को ही इस नवीन थाना भवन का लोकार्पण का कार्यक्रम हो सकता है। इसी की तैयारी को लेकर आईजी विवेकानंद सिन्हा जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं।इसी बात को ध्यान में रखकर वह निरीक्षण करने पहुंचे। और पुलिस के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर आगे की कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर के सामने चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी ,थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना भवन में पुलिस के साथ बैठकर कामकाज की समीक्षा भी की। आपको बता दे कि नवीन थाना भवन पाटन बन रहा है। वह प्रदेश का मॉडल थाना के रूप में जाना आ जाएगा। इस भवन में अलग अलग केबिन बनाए गए हैं। साथ ही पूरी तरह से वातानुकूलित थानाभवन सर्वसुविधाओ से सुसज्जित भी है। इस अवसर पर एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे, पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *