30 लाख की लागत से बने 3 डोम शेड का भिलाईं महापौर ने किया लोकार्पण जिसका लाभ सांस्कृतिक , धर्मिक और सामाजिक आयोजन में मिलेगा ।

 भिलाई 12/07/2020-  नगर निगम भिलाई के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आज नव निर्मित 3 डोमशेड का लोकार्पण किया गया। हाउसिंग बोर्ड वार्ड में जनता की मांग पर महापौर यादव ने अपने महापौर निधि से 30 लाख की लागत से तीनो डोमशेड का निर्माण कराया है। हाऊसिंग बोर्ड विकास मंच ने लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां महापौर देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में मंच के सम्माननीय जनो के हाथों से फीता कटवा कर लोकार्पण किया गया।इस दौरान हाउंसिंग बोर्ड विकास मंच के अध्यक्ष पीडी केशरवानी ने कहा कि हमारे युवा लाडले महापौर श्री यादव हाउंसिंग बोर्ड के साथ ही लगातार भिलाई का विकास कर रहे है। यहाँ पानी की समस्या को दूर किये, किराया बढ़ने पर सहयोग किये, कंडम मकानों के बदले दूसरा मकान बनवा कर उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे है, पानी के लिए पानी टंकी बनवाया, खेल के लिए नेशनल स्तर का स्टेडियम आदि कई विकास कार्य किए है। मंच के वरिष्ठ एसके पाल ने कहा कि महापौर यादव ने 5 साल में जितना काम किया उतना काम तो बीजेपी ने 15 साल में नहीं किया है।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *