10/07/2020- लंबे समय से खुर्सीपर क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या को लेकर वहां के लोगों ने काफी दिक्कतों का सामना है। आज भी करना पड़ रहा है । उसी के तहत आज युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) खुर्सीपार मण्डल ने बीएसपी मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) भिलाई जिला अध्यक्ष जहीर खान के निर्देश पे युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) खुर्सीपार मण्डल अध्यक्ष अनुरूध वर्मा के नेतृत्व में आज बीएसपी महाप्रबंधक को खुर्सीपार क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या लेकर ज्ञापन गया। युवा अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने प्रबंधन से चर्चा करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से खुर्सीपार पर क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या से उबर नहीं पाया हैं, आए दिन बिजली किसी भी समय गुल हो जाती हैं। खुर्सीपार क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या सामना करना पड़ता हैं। खुर्सीपार क्षेत्र में बीएसपी के कार्यरत कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी निवास करते हैं, और सेवायें देते है। उसके बावजूद भी बिजली की समस्या रहती हैं। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) मण्डल अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने कहां की बिजली सुबह 8 बजे देने और पानी 2 टाइम देने की माँग बीएसपी महाप्रबंधक और बीएसपी महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया हैं, की जल्द से जल्द खुर्सीपार क्षेत्र में बिजली सुबह 8 बजे और पानी 2 टाइम दिया जायेगा। ज्ञापन सौपने वाले में मनोज, टिकेश जोशी, विक्की, सूरज उपस्थित थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *