दुर्ग अंजोरा बायपास टोल प्लाजा से कोहका-वैशालीनगर होकर भिलाई के आउटर से कुम्हारी तक नया बायपास मार्ग बनाया जाएगा।

दुर्ग 10/07/2020- अंजोरा बायपास टोल प्लाजा से कोहका-वैशालीनगर होकर भिलाई के आउटर से कुम्हारी तक नया बायपास मार्ग बनाया जाएगा। राज्य शासन की स्वीकृति के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया है करीब 28 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण में 137 करोड़ खर्च का प्रावधान है। जिसमे निजी जमीन अधिग्रहण में 37 करोड़ शामिल है बायपास के निर्माण से जहां आबादी के बीच से गुजरने वाली फोरलेन में दबाव कम होगा, वहीं 4 जिले के लोगों को राजनांदगांव,दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर के लिए सीधी केनेक्टिविटी मिल जाएगी।
दरअसल दुर्ग-रायपुर फोरलेन में हैवी ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लंबे समय से अतिरिक्त बायपास रोड की मांग की जा रही थी इसे देखते हुए वर्ष 2020-21 के बजट में इस नए बायपास मार्ग को स्वीकृति दी गई है। इस पर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस प्रपोजल को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। शासन से प्रपोजल की मंजूरी के बाद जमीन के अधिग्रहण व टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इस बायपास की खास बात यह होगी कि दुर्ग से लेकर भिलाई के आउटर तक पुरानी सड़कों को चौड़ीकरण कर बायपास बनाया जाएगा जिससे  निजी जमीन के अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी वहीं भिलाई के दादर के बाद मुख्य सड़क से जोडऩे के लिए केवल 8 किमी निजी जमीन अधिग्रहण कर नई सड़क बनानी पड़ेगी पीडब्ल्यूडी के प्रस्तावित प्रपोजल पर कलेक्टर ने दुर्ग टोल प्लाजा जाकर मौका मुआयना किया। नक्शे में प्रस्तावित सड़कों के साथ नए निर्माण के लिए संभावित अधिग्रहण करने योग्य जमीन की जानकारी ली उन्होंने कम से कम जमीन के अधिग्रहण और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पर जोर दिया निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के ईई अशोक श्रीवास व एई महिलांगे समेत आला अधिकारी मौजूद थे इस नए बायपास से जहां दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव व बेमेतरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी वहीं दुर्ग, भिलाई, अहिवारा के आसपास के 250 से ज्यादा गांवों के लोगों को सीधे व सुविधायुक्त कनेक्टिविटी मिल जाएगी इस मार्ग से रायपुर व बिलासपुर से लोग सीधे जुड़ जाएंगे। नया बाईपास दुर्ग के टोल प्लाजा से दुर्ग-धमधा-बेमेतरा मार्ग से जेवरा-सिरसा तक, जेवरा सिरसा से कुटेलाभाठा होकर अवंती बाई चौक कोहका, अवंती बाई चौक कोहका से सदभावना चौक वैशाली नगर गौरवपथ से छावनी मार्ग, छावनी चौक से उमदा-पथर्रा होकर दादर तक, दादर से जंजगिरी कुम्हारी, अहिवारा बेमेतरा मार्ग से कुम्हारी चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाई ओवर होते हुए रायपुर मार्ग में मिलेगा। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *